Ad Code

10 गज़ब Whatsapp Tricks, जो 99% लोग नही जानते, Whatsapp के नए फीचर्स

दोस्तों !! व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है, पूरी दुनिया में लगभग सभी लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं I अगर आप भी व्हाट्सएप के डेली यूज़र्स में से एक हैं, तो आज मैं आपके लिए 10 कमाल की व्हाट्सएप ट्रिक्स लेकर आया हूं, जो आपके बहुत ही ज्यादा काम की हो सकती है I 


आमतौर पर सभी लोग व्हाट्सएप के सारे फीचर जानते हैं, लेकिन व्हाट्सएप कई बार नए-नए अपडेट लाता रहता है, ताकि उसके यूजर उसका बेहतरीन अनुभव कर सकें I दोस्तों व्हाट्सएप में आप चैटिंग करने के साथ-साथ किसी को भी वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, डॉक्यूमेंट भेजना, ग्रुप बनाना और साथ ही साथ फोटो-वीडियो और इमोजी भेजना काफी आसान बनाता है I

Top 10 Whatsapp Tips And Tricks In Hindi

दोस्तों ये रही व्हाट्सएप की 10 सबसे उपयोगी ट्रिक्स -

1) व्हाट्सएप में फुल DP कैसे लगाएं - 

दोस्तों, अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी समय से करते आ रहे होंगे, तो एक ऐसी समस्या है जो आपके सामने भी आई होगी, और व्हाट्सएप ने आज तक इसका कोई अपडेट लेकर नहीं आया है I दोस्तों समस्या यह है कि जब हम अपने मोबाइल से खींची गई फोटो व्हाट्सएप की DP पर लगाना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप हमारी उस फुल फोटो को Allow नहीं करता, उसका ऊपर या नीचे का हिस्सा जरूर कट जाता है, तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने व्हाट्सएप में Full DP कितनी आसानी से लगा सकते हो I

आपके फोटो का 1% हिस्सा भी नहीं कटेगा, आपकी फोटो पूरी की पूरी व्हाट्सएप DP में लग पाएगी, दोस्तों इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी, जिसका नाम है WA PRO आप इसे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके, एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो I 

उसके बाद आप इस App को ओपन करो, और यहां पर आपको फुल डीपी का एक ऑप्शन दिखाई देगा I उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक फोटो सेलेक्ट करनी है, जो आप DP में लगाना चाहते हो, फोटो Select करके  आप इस फोटो में मनचाही editing भी कर सकते हो, उसके बाद इस फोटो को Save कर दो I अब आपका काम हो गया है, अब आप व्हाट्सएप की Profile में जाओ और उस फोटो को Select करो जो इस एप्लीकेशन में बनाया है, जो आपको गैलरी में आसानी से मिल जाएगी I उस फोटो को DP के लिए Select करो I और आपकी Photo बिना कटे आपकी Profile में लग जाएगी I
Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye

2) व्हाट्सएप पर किसी का Status कैसे Dwonload करें -  

दोस्तों, जब से व्हाट्सएप का Satus फीचर अपडेट हुआ, है तब से बहुत सारे लोग व्हाट्सएप पर फोटो या फिर वीडियो स्टेटस लगाते रहते हैं I कई बार हमारे दोस्त-रिश्तेदार व्हाट्सएप पर कोई बहुत ही अच्छा वीडियो स्टेटस लगाते हैं, जिसे देखने पर हमारा मन भी उनके स्टेटस को मोह हो जाता है I तो हम उनसे Request करते हैं कि भाई यह व्हाट्सएप स्टेटस हमें भी भेज दो, लेकिन हो सकता है कि आपका दोस्त कुछ ज्यादा ही अकड़ दिखाएं और कई बार कहने पर भी वह अपना स्टेटस नहीं भेजता हो, तो इसका समाधान भी आपको बहुत ही आसानी से मिलने वाला है जो Application आपने डाउनलोड की थी, उसी ऐप में आपको एक स्टेटस डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा I 

How to Download Whatsapp Status

आपको बस इस एप्लीकेशन को Open करके उसके Settings को Allow करना है I उसके बाद आपको जिसका भी स्टेटस डाउनलोड करना है, उसको आपको बस एक बार Whastapp में देख लेना है I उसके बाद जब आप इस ऐप को Open करोगे, तो आप देख पाओगे कि जो भी स्टेटस आपके दोस्तों ने व्हाट्सएप पर लगाया है  I

वह सारा का सारा Status आपके गैलरी में डाउनलोड हो गया है, तो आपको किसी से भी उनका स्टेटस मांगने की जरूरत नहीं है I आप उसको स्टेटस एक बार देख लो तो ऑटोमेटिक उनका Status आपके गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा, अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हो I

3) बिना नंबर Save किए व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करें -

दोस्तों, अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल आप काफी समय से करते आ रहे होंगे, तो आपको एक दिक्कत का सामना करना पड़ता होगा, समस्या यह है कि जब आप किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज करना चाहते हो ! तो आपको उसका नंबर अपने मोबाइल में Save करना पड़ता है I तब जाकर आप उसको व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हो, लेकिन अगर आप बिना नंबर किए व्हाट्सएप पर मैसेज या फिर चैटिंग करना चाहते हो तब आपको क्या करना होगा ? दोस्तों इसका भी तरीका में आपको बहुत ही आसानी से समझाने वाला हूं, आपको फिर से उसी App को ओपन करना है, और वहां पर एक Option दिखाई देगा "Direct Chat" उसमे आपको वही मोबाइल नंबर को डालना है, जिसको आप मैसेज करना चाहते हो उसके नीचे आपको अपना मैसेज टाइप कर देना है जो आप को भेजना चाहते हो 


Bina Number Save Jiye Whatsapp Kaise Kare

उसके बाद आपको एक Option दिखाई देगा "Start Chat On Whatsapp" उस पर क्लिक करो, और अब आप बिना नंबर सेव किए उस इंसान से Whatsapp चैट कर पाओगे, तो है ना व्हाट्सएप की कमाल की ट्रिक, दोस्तों आप इस पोस्ट पर बने रहो आगे आपको और भी मजेदार Whatsapp ट्रिक्स बताने वाला हूँ I

4) Whatsapp के फोटो-वीडियो को Gellary में कैसे छुपाए -

व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने में एक और समस्या है, जो कभी-कभी आपके सामने भी आ सकती है, दिक्कत यह है कि जो भी लोग आपको व्हाट्सएप पर अपना कोई फोटो या फिर वीडियो शेयर करते हैं I वह फोटो तुरंत आपके गैलरी में दिखाई देने लगती है, और अगर आपका फोन आपके घरवाले या फिर आपके दोस्त इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तो जिसने भी आपको कोई Private फोटो आपके व्हाट्सएप पर भेजा है I वह डायरेक्ट आपके गैलरी में देख लेते हैं, तो इससे आपको थोड़ी बहुत दिक्कत भी आ सकती है, तो एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आपके व्हाट्सएप पर जो भी फोटो वीडियो आया रहेगा, वह आप व्हाट्सएप में देख पाओगे लेकिन वह फोटो वीडियो आपको गैलरी में नहीं दिखाई देगा I

तो अगर आप ये सेटिंग सीखना चाहते हो तो, आपको अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करना है और उसकी प्रोफाइल खोलनी है जिसका फोटो आप छुपाना चाहते हो, प्रोफाइल सेटिंग के अंदर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर लिखा होता है  "Media Visibility". 



उस पर क्लिक करने के बाद आप गैलरी वाले ऑप्शन पर 'No' पर Select कर दो, उसके बाद Ok पर क्लिक कर दो I इसके बाद जब भी इस प्रोफाइल से कोई फोटो वीडियो आएगा तो आप उसे व्हाट्सएप पर देख सकते हो लेकिन, वह फोटो या फिर वीडियो आपके गैलरी में दिखाई नहीं देगी I तो इससे आपका काम बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा, सेटिंग को विस्तार से समझने के लिए आप मेरी इस वीडियो को भी देख सकते हो I

Hide Whatsapp Photo from Someone

5) अपनी Privacy बचाने का सबसे तगड़ा जुगाड़ -

दोस्तों, हाल ही में Whatsapp का एक गजब का सिक्योरिटी फीचर लॉन्च हुआ है, इसमें क्या होता है कि जब भी आप किसी को फोटो या फिर वीडियो भेजते हो, उसके बाद आप उस फोटो को भेजने के बाद 5 मिनट के अंदर उसे 'delete for everyone' कर सकते हो I लेकिन अगर वो थोड़ी ज्यादा Private हो, और उसका सामने वाले यूजर ने Screenshot ले लिया हो, तब आप  इस नए फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हो I

जब आप सामने वाले को कोई फोटो Whatsapp पर भेजने वाले होते हो, उसके ठीक पहले आपको इस ऑप्शन को click कर देना है I  जो आपको सबसे निचे मिल जायेगा, 

how to set one time view in whatsapp
जब आप इस सेटिंग को चालू करते हो, उसके बाद वह फोटो एक बार देखने पर Whatsapp ऑटोमेटिक उस Photo को रिमूव कर देगा I

6) बिना नंबर Block किये Status कैसे छुपाए -

जब से व्हाट्सएप का स्टेटस का फीचर लॉन्च हुआ है, तब से कुछ लोग व्हाट्सएप की शक्तियों का गलत इस्तेमाल करते आ रहे हैं I वह लोग हर एक रोज व्हाट्सएप पर बहुत ज्यादा दु:खी वाले स्टेटस लगाते हैं, और उनकी यह आदत हमें कई बार परेशान भी कर सकती है I तो आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप उसका नंबर बिना ब्लॉक किये उसका स्टेटस बंद कैसे कर सकते हो ? 

आपको बस स्टेटस वाले Option में आना है, और जिसका भी स्टेटस आप छुपाना चाहते हो उस पर आपको 2 सेकंड तक दबाकर रखना है I उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा कैंसिल और म्यूट का, तो आपको उसका स्टेटस म्यूट कर देना है I

Mute Someone Status on whatsapp

इससे क्या होगा कि अब से जब वो कोई स्टेटस लगाएगा तो, आपको व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में नहीं दिखाई देगा I वह सबसे नीचे चला जाएगा जहां पर ऑप्शन दिखाई देगा 'म्यूट स्टेटस' तो इस तरीके से आपको उसका दु:ख भरा स्टेटस दोबारा नहीं देखना पड़ेगा I अगर आप उसे वापस से ठीक करना चाहते हो तो, आप उसके स्टेटस पर 2 सेकण्ड फिर से दबाकर रखो, उसके बाद Unmute पर क्लिक कर दो, वह आटोमेटिक फिर से सही हो जाएगा I

7) किसी नंबर पर मन मुताबिक (Notification) कैसे लगाएं -

दोस्तो, आप को व्हाट्सएप में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से एक फीचर यह भी होता है कि जिस Whatsapp Number से आपकी बहुत ज्यादा पर्सनल चैटिंग होती है, उसके लिए आप कस्टम नोटिफिकेशन लगा सकते हो, दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सएप पर आपको जब भी किसी का भी मैसेज आता है तो, आपको एक ही तरीके का रिंगटोन बजता है, लेकिन अगर आप चाहते हो कि आप किसी Number पर स्पेशल रिंगटोन लगा सको, तो आपको उसकी प्रोफाइल को ओपन करना है, और कस्टम नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन में जाकर आपको कोई एक अलग सा रिंगटोन Select कर लेना है I 

Custom Notification On whatsapp

अब क्या होगा कि जब भी व्हाट्सएप पर उस प्रोफाइल से या फिर उस Number से कोई मैसेज आएगा, तो आपको वही Tune सुनाई देगा, जो आपने Select किया है I इससे आपको पता चल जाएगा कि व्हाट्सएप पर किसी और ने नहीं बल्कि किसी खास इंसान ने मैसेज भेजा है I

8) ऑटोमेटिक मैसेज Delete का ऑप्शन कैसे यूज़ करें -

व्हाट्सएप में हाल ही में एक फीचर लॉन्च हुआ है, जिसमें अगर आप किसी को गलती से कोई मैसेज भेज देते हो, तो आप 5 से 10 मिनट के अंदर उस मैसेज को 'डिलीट फॉर एवरीवन' कर सकते हो I इससे क्या होगा कि सामने वाले के मोबाइल से भी वह मैसेज डिलीट हो जाएगा, चाहे वह कोई फोटो हो या फिर वीडियो I लेकिन अगर आपने कोई मैसेज गलती से किसी को भेज दिया है, और 5-10 मिनट से ज्यादा हो गया है, तब आप उसे कैसे डिलीट कर पाओगे ? तो उसका भी एक ट्रिक मैं आपको बताने जा रहा हूं, आप जिसके Whatsapp नंबर में सेटिंग करना चाहते हो उसकी प्रोफाइल को ओपन करो, वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर लिखा है 'Disappearing messages' का उस पर क्लिक करो, वहां पर अपना एक टाइम सेलेक्ट कर दो, आप अपने  हिसाब से समय Set कर सकते हो I

Disappearing Messages In Whatsapp

इस पर क्लिक करने से क्या होगा, अब आप जो भी इस Number के साथ चैटिंग, फोटो, वीडियो भेजा होगा वह ऑटोमेटिक 24 घंटे के बाद डिलीट होना शुरू हो जाएगा I तो इससे आपके Private मैसेज की Security वह काफी हद तक बढ़ जाएगी, लेकिन अगर सामने वाले ने उस का स्क्रीनशॉट ले लिया या फिर वीडियो सेव कर लिया है, तब आप कुछ नहीं कर सकते लेकिन सेटिंग को ऑन करने के बाद आप आने वाली प्रॉब्लम से बच सकते हैं I

9) Groups कि फालतू नोटिफिकेशन कैसे बंद करें -

दोस्तों, व्हाट्सएप में एक प्रॉब्लम ये भी आती है कि, बिना आपकी मर्जी के लोग आपको ढेर सारे ग्रुप में ऐड कर देते हैं I आपका उस ग्रुप में रहने का मन हो या ना हो लेकिन उस ग्रुप पर हमेशा ढेर सारे मैसेज आते रहते हैं, कभी-कबार तो 100-200 मैसेज तक आ जाते हैं I लेकिन हमें उसका कोई फायदा नहीं होता, और ऊपर से ये सब मैसेज हमारे और डाटा और दिमाग दोनों खराब करते हैं, तो अगर आपको इन Groups का मुंह बंद करना हो, तो उस ग्रुप को देर तक दबाकर रखो उसके बाद आपको ऊपर एक ऑप्शन आएगा 'Mute' का आप उस ऑप्शन पर क्लिक करो, और फिर एक Time सेलेक्ट कर सकते हो, इससे क्या होगा कि जब भी ग्रुप पर कोई मैसेज आएगा तो, आपकी नोटिफिकेशन की घंटी नहीं बजेगी I अब आप डिस्ट्रेक्शन से बच सकते हो आपको जिस ग्रुप में भी ज्यादा मैसेज आता है आप उसको म्यूट कर के रख सकते हो I

How to Mute Whatsapp Groups Notifications


10) एक ही मोबाइल में 3-3 व्हाट्सएप कैसे चलाएं -

दोस्तों, व्हाट्सएप का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि लोग अलग-अलग नंबर से कई सारे व्हाट्सएप चलाते हैं I जैसे कि बिजनेस के लिए व्हाट्सएप बिजनेस, और पर्सनल Use लिए पर्सनल व्हाट्सएप, तो एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हो तो आप को एक व्हाट्सएप डाउनलोड करना पड़ेगा, और दूसरा करना पड़ेगा बिजनेश व्हाट्सएप I 

आप इन दोनों को डाउनलोड करके एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप का मजा ले सकते हो, लेकिन अगर आपको एक ही मोबाइल में 3-3 व्हाट्सएप चलाना हो I तो आपको एक और app डाउनलोड करना होगा, जिसका नाम है GB Whatsapp इसको डाउनलोड करके, आप एक मोबाइल में 3-3 व्हाट्सएप का मजा ले सकते हो I

3 Whastapp In One Mobile

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैंने आपको व्हाट्सएप के 10 गजब के Tricks बताए, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आप इसको अपने दोस्तों के बीच शेयर कर देना, दोस्तों मैंने आपके बेहतर सहायता करने के लिए इस टॉपिक पर एक वीडियो भी बना दिया है I उसका लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा, आपउस वीडियो को देख लोगे तो आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा कि आपको व्हाट्सएप के इन फीचर का इस्तेमाल कैसे करना है ! अगर वीडियो पसंद आती है तो आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर लेना I

11) बिना Online दिखाई दिए Whatsapp का इस्तेमाल कैसे करें ? 

दोस्तों ! क्या आप कोई ऐसा तरीका जानना चाहते हो, जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ना दिखे, तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी समस्या का समाधान लेकर आया हूं |  

Post a Comment

3 Comments

Ad Code