Ad Code

मतलबी दुनिया के 25+ हिंदी सुविचार | Duniya Ke Hindi Suvichar

Suvichar In Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, मतलबी दुनिया के 25+ हिंदी सुविचार।

इन सभी हिंदी सुविचारों को आप आसानी से कॉपी करके व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हो, आइये जानते हैं कौन से हैं Hindi Me  Suvichar -

Suvichar In Hindi

---------------------------------

लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं है, मुझे अपनी गलतियों की परवाह है। 



उस तरह के व्यक्ति बने जैसा आप चाहते हैं, की लोग आपके बारे में सोचें। 



दुनिया को चलाने के लिए हमें खुद चलना होगा।



हम वही है जो हम सोचते हैं की हम हैं। 



आत्मा के रोग दो प्रकार के होते हैं पाप और अज्ञान। 



बिना प्रमाण और प्रदर्शन की विश्वास करना, अज्ञानता और मूर्खता का कार्य है। 



जीवन के रहस्य को जाने बिना जीने का कोई अर्थ नहीं। 


इस दुनिया में सम्मान के साथ जीने का सबसे अच्छा तरीका ये है, की हम जो होने का दिखावा करते हैं वो न करे ।



कभी किसी को उसके बीते कल से मत परखना क्यों कि लोग सीखते हैं, बदलते हैं और आगे बढ़ते हैं ।



दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान वहहै, जिसका खुद पर काबू है ।



खाली जेब लेकर कभी निकलो बाजार में वहम दूर हो जायेगा इज्जत कमाने का।



शरीर को छूने वाले तो लाखों मिलते हैं, और जो दिल को छू जाए

बस वही सच्चा प्रेम होता है ।



इस दुनिया में जो इंसान जितना ज्यादा एडजस्ट करके चलता है, उसे उतना ही ज्यादा एडजस्ट करने के लिए मजबूर किया जाता है।



रुकने वाला इंसान वजह ढूंढता है, और जाने वाला इंसान बहाने ढूंढता है।



कभी कभी दर्द इतना बढ़ जाता है, कि दर्द होना ही बंद हो जाता है।



रिश्तों की दुनिया में हम ज़रा कच्चे निकले लोग हमसे खेलते रहे, और हम रिश्ते निभाते रहे।



एक इंसान के खोने के डर से मैंने कई बार अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट खोई है ।



खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं, हस्ती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं।



खो देने के बाद ही समझ आता है कि कितना कीमती था वह समय वह रिश्ता और वो इंसान।



आकर्षण सबके लिए हो सकता है और समर्पण किसी एक के लिए ही होता है।



जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है जो दिल से सारी ख्वाहिशें खत्म हो जाती है, और दिल कहता है कि जो चल रहा है जैसा चल रहा है बस चलने दो।



जरूरी नहीं हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द मिले, कई बार हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है।



चाहे कुसूर किसी का भी हो लेकिन प्यार में आंसू हमेशा बेकसूर के ही बहते हैं।



आप सच्चाई को स्वीकार करना शुरू कर दो, आपके सारे डर अपने आप खत्म हो जाएंगे।



ज़िन्दगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ, अगर आपका वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code