Ad Code

अनमोल 25+ सुविचार हिंदी में | Anmol Hindi Suvichar

Suvichar In Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, अनमोल 25+ सुविचार हिंदी में।

इन सभी हिंदी सुविचारों को आप आसानी से कॉपी करके व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हो, आइये जानते हैं कौन से हैं Hindi Me  Suvichar -

Suvichar In Hindi
---------------------------------

लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है, इसलिए इसको पिघलना नहीं आता ! अब मैं क्या कहूँ कि क्या आता है और क्या नहीं आता, बस मुझे मौसम की तरह बदलना नहीं आता।



किसी के लिए भी आप खुद को कभी मत बदलना, जो आपको सच में पसंद करेगा को आपके लिए थोड़ा एडजेस्ट जरूर करेगा।



बिखर जाते हैं सर से पांव तक वो लोग जो किसी बेवफा से बेइन्तहा मोहब्बत कर लेते हैं ।



सुना है सब कुछ मिल जाता है गूगल पर अगर कहीं पर इमानदारी और वफादारी मिले तो लोकेशन हमें भी भेज देना ।



अगर आप चाहते हैं लोग आपको अच्छा कहें, तो अपना नाम ही अच्छा रख लो कि दूसरा और कोई रास्ता नहीं है।



गलत फहमी है लोगों को कि रावण सिर्फ घमंड की वजह से मारा गया, जब अपनों में गद्दार हो तो इंसान घमंड की वजह से नहीं भरोसे की वजह से मारा जाता है।



कभी कभी मन में विचार आता है कि तोता तो मिर्ची खाकर भी मीठा बोलता है, और इंसान चीनी खाने के बाद भी इतना कड़वा कैसे बोल लेता है।



सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते हैं, जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं।



सबसे ज्यादा करीबी और बहुत ज्यादा गरीबी हमेशा रुलाते हैं।



देखी यारों की यारी और दुनिया की दुनियादारी यहां सब अपना अपना मतलब देख लेते हैं, और वक्त आने पर सब साथ छोड़ देते हैं।



एक बूंद सा जीवन है इन्सान का लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है।



कुछ अजनबी भी अपनों से बेहतर मिल जाते हैं।



गिरना असफलता नहीं है असफलता तब आती है, जब आप वही रह जाते हैं जहाँ आप गिरे हैं। 



पृथ्वी पर सबसे खुश लोगों के पास सब कुछ सबसे अच्छा नहीं होता, वे हर चीज़ को सबसे अच्छा बनाते हैं। 



मैं खुद को शांतिप्रिय योद्धा कहता हूँ, क्योंकि हम जो लड़ाई लड़ते हैं वह अंदर की होती है। 



एक मुक्त आत्मा को किसी भी अध्ययन को गुलामी से नहीं करना चाहिए, क्योंकि जो कुछ भी मजबूरी में सीखा जाता है, वह मन के साथ नहीं रहता। 



बहस खत्म होने के बाद निंदा हारे हुए आदमी का हथियार बन जाती है। 



किसी भी समस्या बगैर के जीवन का कोई महत्त्व नहीं है, क्योंकि समस्याएं ही हमें जीवन की असली कीमत समझती है। 



ज्ञान के प्रति जागरूकता ज्ञान की शुरुआत है, अगर आप गलत होना चाहते हैं तो भीड़ का अनुसरण करें।   



अगर आप सत्य की तलाश जारी रखते हैं, तो अंततः आप इसे बेहतर तरीके से संभालने में सक्षम होंगे।



वास्तव में आप और अधिक चाहते हैं, यह सच है कि अब आपके आसपास के कई लोग सोच सकते हैं की आप अजीब है या समाज के लिए खतरा भी है लेकिन आपको परवाह नहीं है।



एक बार जब आपने सच्चाई का स्वाद चख लिया तो आप कभी भी अज्ञानी होने की ओर वापस नहीं जाना चाहेंगे।



मेरे दोस्त अपनी मानसिकता का ध्यान रखें, स्वयं को जाने क्योंकि एक बार जब हम स्वयं को जान लेते हैं तो हम स्वयं की देखभाल करना सीख सकते हैं। 



जो व्यक्ति उसके पास है उससे संतुष्ट नहीं हैं वह जो चाहता है उससे संतुष्ट नहीं होगा। 



आप किसी व्यक्ति को स्वतंत्र कैसे कह सकते हैं, जब उसका सुख उस पर राज़ करता है।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code