Ad Code

खूबसूरत 25+ हिंदी सुविचार | Anmol Hindi Suvichar

Suvichar In Hindi : नमस्कार दोस्तों ! आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, खूबसूरत 25+ हिंदी सुविचार।

इन सभी हिंदी सुविचारों को आप आसानी से कॉपी करके व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगा सकते हो, आइये जानते हैं कौन से हैं Hindi Me  Suvichar -

Suvichar In Hindi
---------------------------------


अगर कोई तुम्हें अपनी तकलीफ बताएं तो उसे ध्यान से सुनो क्योंकि आप उसे सुन रहे हो और वह उसे महसूस कर रहा है।



आप जितनी उम्मीदें कम रखोगे जिंदगी में दर्द भी उतना कम मिलेगा।



जिद्द जीत की हो तो घाव मायने नहीं रखते।



अक्सर इंसान गलत नहीं होता बस गलत लोगों के बीच में फंस जाता है।



जिंदगी में इतना कुछ बुरा हो चुका है, की अब कुछ बुरा भी हो जाए को बुरा नहीं लगता ।



अब डर सा लगता है उन लोगों से जो कहते हैं, कि मेरा यकीन तो करो मैं हमेशा आपके साथ हूं।



किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं, लेकिन मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती  है।



आपका पास्ट आपके दिमाग में है, और आपका भविष्य आपके हाथ में है।



जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नहीं दिखती, ठीक उसी तरह परेशान मन से भी समाधान नहीं दिखते शांत होकर देखिए आपको आपकी सारी समस्याओं का हल मिलेगा।



हालात सिखा देते हैं बातें सुनना और सहना, वरना हर शख्स अपने आप में बादशाह होता है।



इंसान जब बड़ा बन जाता है तो उन लोगों को ही छोटा समझने लगता है, जिन्हों ने मिलकर उसे बुलंदियों पर पहुंचाया है ।



पता नहीं ज़िन्दगी वापस मिलेगी या नहीं, इसलिए दु:ख में, गुस्से में, नफरत में, नाराजगी में या किसी से झगड़ा करके से बर्बाद न करें ! ज़िन्दगी में आप हमेशा खुश रहिए और दूसरों को खुश रखें।



सच एक सर्जरी की तरह होता है थोड़ा दर्द देता है, लेकिन राहत मिलती है। झूठ एक पेन किलर की तरह है जो आपको थोड़ी देर के लिए राहत जरूर देता है, लेकिन उसके साइड इफेक्ट आपको सारी ज़िंदगी झेलने पड़ते हैं।



सफर छोटा ही सही मगर यादगार होना चाहिए, और रंग काला ही सही मगर वफादार होना चाहिए।



चुगली की धार इतनी तेज होती है जो खून के रिश्तों को भी काटकर रख देती है।



कभी कभी कुदरत जान बूझकर हमें मुश्किल हालातों में डालती है, ताकि उन लोगों के चेहरों पर लगे नकाब हम देख सके जिन पर हम आंख मूंदकर के भरोसा करते हैं ।



रिश्ते खून के नहीं होते विश्वास के होते हैं, अगर विश्वास हो तो पराए भी अपनी हो जाते हैं और अगर विश्वास न हो अपने भी पराए बन जाते हैं।



अगर बुरे वक्त में कोई पास आकर यह कह दे कि चिंता मत करो मैं तुम्हारे साथ हूँ, तो ये शब्द ही दवाई बन जाते हैं।



कौन क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है, क्यों कर रहा है ? इन सब से आप जितना दूर रहोगे उतना ही खुश रहोगे ।



ज़िंदगी में तीन लोगों को कभी मत भूलना, मुसीबत में साथ देने वालों को मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को और मुसीबत में डालने वालों को।



जहाँ दूसरों को सम्झाना कठिन हो, वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है।



खुश रहने का सीधा एक ही मंत्र है, उम्मीद अपने आप से रखो किसी और से नहीं।



किसी को दु:ख मत देना क्योंकि किसी को उजाड़कर 

बसें भी तो क्या बसें, किसी को रुला कर हँसे भी तो क्या हंसे।



दूसरों की जिंदगियों में झांकने से कुछ नहीं मिलने वाला। यकीन मानिये आपकी जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ है, जो इंतज़ार कर रहा है कि आप अपनी जिंदगी में झांके।



जीवन में यदि कोई आपके किए गए कार्य की तारीफ ना करे, तो चिंता मत करना क्योंकि आप उसी दुनिया में रहते हैं, जहाँ जलता तो तेल और बाती है पर लोग कहते हैं दीपक जल रहा है।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code